पीएम मोदी ने ओडिसा से इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं
पीएम मोदी ने ओडिसा के नबरंगपुर में एक चुनावी जनसभा की। पीएम ने इस जनसभा को सम्बोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने झारखण्ड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहाँ ईडी के छापे का जिक्र करते हुए कहा जब आप यहाँ से घर जाओगे तो टीवी पर देखना कि पड़ोस में झारखण्ड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। लोगो का चोरी किया गया माल मोदी पकड़ रहा है। इसीलिए ये लोग मोदी को गाली दे रहे हैं।
पीएम मोदी में अपने सम्बोधन में जनता से पूछा, इन लोगों की गाली खाकर भी मुझे ये काम करना चाहिए या नहीं? मुझे आपकी पाई पाई बचानी चाहिए या नहीं बचानी चाहिए? एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा और जो खायेगा वो जेल जाकर खाना खायेगा। इसलिए मोदी ने जनधन खातों, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि लोगों का पैसा लुटना बंद हो गया।
एक रूपया भेजता हूँ तो 15 पैसा पहुँचता है
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 40 साल पहले एक प्रधानमंत्री ओडिसा आये थे तो उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से एक रूपया भेजता हूँ तो गरीबों तक 15 पैसा पहुँचता है। यानी 100 में से 85 पैसा पंजा लूट लेता था। आपने इस गरीब माँ के बेटे को मौका दिया। तब मैंने कहा था एक रूपया भेजूंगा और किसी को भी एक पाई भी नहीं खाने दूंगा। जो खायेगा वो जेल की रोटी खायेगा।
छत्तीसगढ़ का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि आपके पड़ोस में छत्तीसगढ़ है, वहां 15 साल से बीजेपी की सरकार है। हाल ही में हुए चुनाव में जनता ने फिर से भारी बहुमत से बीजेपी को फिर से चुना है। आज छत्तीसगढ़ की सरकार को एक आदिवासी का बेटा चला रहा है। बीजेपी छत्तीसगढ़ को संवार रही है।
आपका कल्याण ही सर्वोपरि है
प्रधानमंत्री ने बीजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि 25 साल में बीजेडी आपकी मुश्किलें कम नहीं कर पायी है। आप एक बार भाजपा को मौका देकर देंखें, हम पांच साल में ही ओडिसा को नंबर वन बना देंगे। भाजपा आपकी हर समस्या का समाधान करेगी। भाजपा के लिए आपका कल्याण ही सर्वोपरि है।
