November 14, 2025

News Critic

Latest News In Hindi

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर किया बड़ा दावा, कहा सीएम योगी आदित्यनाथ हटने वाले हैं

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने घोषणा की थी कि सरकार 2027 तक 1.5 लाख एकड़ का भूमि बैंक तैयार करेगी, जिससे उद्योगों को आसानी से जमीन उपलब्ध कराई जा सकेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ हटने वाले हैं। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीते दिनों मैं एक कार्यक्रम देख रहा था। तो उसमें सीएम उद्यमियों से कह रहे थे कि सरकार लैंड बैंक बना रही है। अब इसको हमारे बुद्धिजीवी भी सुन रहे थे। जब मुख्यमंत्री जी हटने वाले तब लैंड बैंक दे रहे हैं।

इसके अलावा सपा अध्यक्ष ने आगरा में रेप पीड़िता के घर गए रामजी लाल सुमन के बयान पर कहा कि वो सामान्य तरीके से इसी तरह से बोलते हैं उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा उन्होंने कहा हम उनके प्रतिनिधि हम जा रहे और हम यही कहते भी हैं कि आप लोग वहां जाइए और जो मदद चाहिए हो हमें बताइये हम वहां जो मदद होगी करेंगे और अगर बुलाना होगा बुलाएंगे भी और मिलेंगे भी। इसमें राम जी लाल सुमन ने क्या गलत कह दिया अरे वो जाएंगे बताएंगे और जैसा बताएंगे वैसा करेंगे।

केशव प्रसाद मौर्या पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रयागराज में मैंने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा देखी तो मुझे याद आया कि उन्होंने कहा था कि हम उस देश से आते हैं जो हमें टॉलरेंस सिखाता है। उस चौराहा से बाद मैं आगे आया तो ड्रेस पहने हुए एक पुतला खड़ा था जब मैंने पूछा तो बताया गया कि वो स्पेस सूट पहने था तो केशव जी वो स्पेस सूट पहने और जिस प्लैनेट पर जाना हो जाएं।

इसी के साथ अखिलेश यादव ने शिक्षा को लेकर सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती है कि गरीब का बच्चा पढ़े। आज जिस तरीके से फीस बढ़ रही है, उस पर भी हमें चर्चा करनी होगी। आज निजीकरण तेजी से बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *