November 14, 2025

News Critic

Latest News In Hindi

पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल की माँ का बयान आया सामने, कहा फ़ोर्स को अख्तियार है वो जो चाहे करे

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में शामिल आतंकी आदिल की माँ शहजाद बानो का बयान सामने आया है। शहजाद बानो ने कहा है कि अगर उसका बेटा इस हमले में शामिल है तो उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए। फ़ोर्स को अख्तियार है कि वो जो चाहे वो करे। एनकाउंटर करना चाहे तो एनकाउंटर करे। फ़ोर्स को उसी जगह पर आदिल का एनकाउंटर कर देना चाहिए था, अगर वो वहां पर था।

आतंकी आदिल की माँ शहजाद बानो ने बताया कि आदिल 2018 में ही घर छोड़कर चला गया था फिर कभी वापिस नहीं आया। उसके बाद से कभी उससे बात नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि आदिल से कहूँगी कि अगर वो जिंदा है तो वो सरेंडर करे क्योंकि उसकी वजह से हमें तकलीफ हो रही है। शहजाद बानो ने बताया कि कल शाम सिक्योरिटी फोर्सेज आए थे, उन्होंने मुझे एक तस्वीर दिखाई लेकिन मैंने उन्हें बताया कि ये आदिल नहीं है।

आदिल के घर पर हुआ विस्फोट

गुरुवार रात को सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल और अन्य आतंकी के घर पर विस्फोट हुआ।

अधिकारियों ने बताया, ”सुरक्षा बल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के मकानों में तलाशी ले रहे थे, तभी वहां पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया। विस्फोटकों के कारण मकान नष्ट हो गए।”

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले का निवासी आदिल हुसैन थोकर मंगलवार को पहलगाम में किए गए हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल है। पुलवामा जिले के त्राल निवासी शेख के भी हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *