आप नेता संजय सिंह ने बीएसपी पर किया तंज, कहा बीएसपी अब बीजेपी बन गयी, बीएसपी का टिकट बीजेपी बाँट रही है
लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान पूरा हो गया है। अब सभी राजनितिक दल चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार में लग गए हैं। सभी दल एक दूसरे पर वॉर पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अपनी एक पोस्ट में बसपा के लिए लिखा कि बीएसपी अब बीजेपी बन गयी है।
आप नेता संजय सिंह ने अपना यह वयान ऐसे समय पर जारी किया है। जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से अलग कर दिया। दरअसल पिछले दिनों एक रैली में आकाश आनंद ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था। बीजेपी पर अपने इस हमले में आकाश आनंद ने कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि मायावती ने इसी से नाराज होकर यह फैसला लिया है।
संजय सिंह का बसपा पर तंज
आप नेता संजय सिंह ने बसपा पर तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ”बहुजन समाज से अपील कृपया संविधान की रक्षा के लिए वोट करें। बीएसपी अब बीजेपी बन चुकी है, बीएसपी का टिकट बीजेपी बांट रही है. नया चुनाव निशान है हाथी के सूंड़ में कमल का फूल।”
आकाश आनंद का बीजेपी पर वयान
बतादें कि आकाश आनंद ने एक चुनावी रैली में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था, ”यह आतंकवादियों की सरकार है। अपनी जनता को गुलाम बनाकर रखा है। इस सरकार के खत्म होने का वक्त आ गया है। यहां बसपा की सरकार बनाकर बहनजी को प्रधानमंत्री बनाकर यूपी में बसपा का राज कायम करने का वक्त है।”
इतना ही नहीं आकाश आनंद ने आगे कहा, ”अगर हमारी बात थोड़ी ज्यादा चुभ गई हो तो चुनाव आयोग को लगे कि हमें बीजेपी को आतंकवादी नहीं बोलना चाहिए था तो उनसे अपील करेंगे कि वे गांव-गांव घूमकर देखे कि यहां की बहन-बेटियां हैं जो हमारे युवा है किस हालत में जी रहे हैं। वे खुद समझ जाएंगे कि वह गलत नहीं सत्य है। वह हमारी आवाम आज जी रही है।”
