November 14, 2025

News Critic

Latest News In Hindi

अखिलेश यादव ने किया दावा बीजेपी लोकसभा चुनाव हार गयी, साथ ही समझायी क्रोनोलॉजी

Samajwadi Party President Akhilesh Yadav | PTI

लोकसभा चुनाव के बीच में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव दावा पेश किया है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव हार गयी है। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी की हार की क्रोनोलॉजी भी समझायी है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है – भाजपा की हार की क्रोनोलॉजी-महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार की वजह से सबसे पहले आम जनता ने भाजपा का साथ छोड़ा। ⁠फिर संविधान और आरक्षण को ख़त्म करने की साज़िश रचनेवाली भाजपा के ख़िलाफ़ शोषित, दमित, वंचित लोगों ने भाजपा का साथ छोड़ा।  ⁠फिर किसानों को भी लगा कि जो हमारे ख़िलाफ़ काले क़ानून लाए, जिन्होंने रास्ते में कील-काँटे बिछाए उन किसान-विरोधियों का साथ क्या देना।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ⁠फिर युवाओं को भी लगा कि जो नौकरी-रोज़गार को षड्यंत्र रचकर ख़त्म कर रहे हैं, उनको वापस लाकर अपना भविष्य बर्बाद क्यों करना? ⁠फिर महिलाओं को भी लगा कि जो मणिपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, कर्नाटक और खेल तक में हो रहे नारी के अभूतपूर्व अत्याचार पर नहीं बोल रहे हैं उनपर भरोसा करना, ख़ुद को धोखा देना है। फिर पूँजीपतियों को लगा कि जो घोड़ा जीत नहीं रहा उसको दाना-पानी क्यों डाला जाए। ⁠फिर मीडिया को लगा कि हारनेवाले के गीत क्यों गाए जाएं।

फिर ख़ुद भाजपा को लगा कि जब सब मिलकर हमें हरा रहे हैं, तो जाते-जाते अपनी हार का ढीकरा दूसरों पर डालकर, ऐतिहासिक हार की शर्मिंदगी से कैसे बचा जाए तो वो अपनी नाव में ही छेद करने लगे क्योंकि उन्हें लगा हार का सामना करने से अच्छा डूबना है। सारांश: भाजपा चुनाव हार गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *