November 14, 2025

News Critic

Latest News In Hindi

अरविन्द केजरीवाल ने कहा अगर केंद्र में आप की सरकार बनती है तो देश के विकास को 10 अलग अलग तरीके से सुनिश्चित किया जायेगा

हाल ही में जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के बीच देश की जनता के सामने 10 गारंटियां रखी हैं। उन्होंने कहा है अगर केंद्र में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वे देश के विकास को 10 अलग अलग तरीकों से सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये 10 गांरंटियाँ पेश की। आइये जानते हैं आम आदमी पार्टी की 10 गारंटियां-

  1. 24 घंटे बिजली

अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली गारंटी में कहा, “देश के अंदर 24 घंटे बिजली का इंतजाम। देश की पीक डिमांड 2 लाख मेगावॉट की है। हमारे पास 3 लाख मेगावॉट पैदा करने की क्षमता है, लेकिन मैनेजमेंट खराब होने के चलते पावर कट होता है। आप की सरकार बनने पर देश के गरीबों को फ्री बिजली दी जाएगी। एक साल में सवा लाख करोड़ का खर्च आएगा, जो सरकार देगी। गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।”

  1. बच्चों को मुफ्त शिक्षा

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी दूसरी गारंटी में कहा, “देश भर में हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा किया जाएगा। देश के सभी सरकारी स्कूल को शानदार बनाएंगे। इस काम को करने के लिए 5 लाख करोड़ रुपये लगेंगे। हर साल 50 हजार करोड़ का खर्चा आएगा। आधा खर्चा केंद्र और आधा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी।”

  1. मुफ्त इलाज

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी तीसरी गारंटी में कहा, “देशभर में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इसमें गरीब और अमीर दोनों का इलाज मुफ्त होगा। इलाज की क्वालिटी विश्व स्तर की होगी। इसमें जितना भी खर्चा आएगा, सरकार उठाएगी।”

  1. राष्ट्र सुरक्षा

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी चौथी गारंटी में कहा, “चीन ने हमारे देश की जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन केंद्र सरकार यह बात छुपाना चाहती है। हमारी सेना में बहुत ताकत है। भारत की जितनी जमीन पर चीन का कब्जा है, उसे छुड़वाया जाएगा। एक ओर डिप्लोमैटिक स्तर पर भी काम होगा और सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी।”

  1. अग्निवीर योजना बंद करेंगे

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी पांचवीं गारंटी में कहा, “अग्निवीर योजना हमारे युवाओं को चार साल बाद निकाल देती है। ऐसे में हम सेना को कमजोर कर रहे हैं। इसलिए ये योजना बंद की जाएगी। अभी तक जो बच्चे शामिल हुए हैं, उन्हें पक्का किया जाएगा।”

  1. फसलों के दाम सुनिश्चित किये जायेंगे

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी छठी गारंटी में कहा, “जनता उन्हें चुन कर केंद्र में लाती है तो आम आदमी पार्टी स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करेगी और उसके अनुसार किसानों को एमएसपी का मूल्य दिया जाएगा। किसानों को इससे फायदा होगा।

  1. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी सातवीं गारंटी में कहा, “केंद्र में सरकार बनने पर वह दिल्ली के पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।”

  1. बेरोजगारी को मिटाना

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी आठवीं गारंटी में कहा, “एक साल में दो करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा। सभी युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा। वैकेंसी निकलेगी और निष्पक्ष रूप से परीक्षाएं कराई जाएंगी।”

  1. भ्रष्टाचार को मिटाना

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी आठवीं गारंटी में भ्रष्टाचार को ख़त्म करने की बात कही। उन्होंने कहा, “बीजेपी की वॉशिंग मशीन को चौराहे पर खड़ा कर के तोड़ा जाएगा। ईमानदारों को जेल भेजना और भ्रष्टाचारियों को बचाने वाली मौजूद योजना को खत्म किया जाएगा। पूरे देश को भ्रष्टाचार से निजाद दिलाई जाएगी।”

  1. व्यापार बढ़ाया जायेगा

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी दसवीं और आखिरी गारंटी में कहा, “देश के व्यापारियों की मदद इंडिया की सरकार करेगी। हमारे देश के कई बड़े व्यापारी अपने व्यापार बंद कर के विदेश जा चुके हैं, इससे देश को नुकसान हो रहा है। जीएसटी को पीएमएलए से बाहर किया जाएगा और इसका सरलीकरण किया जाएगा। देश में जो सही तरह से व्यापार करना चाहे, वो कर सकता है, इसे ज्यादा जटिल नहीं किया जाएगा। इंडिया गंठबंधन की सरकार का प्लान व्यापार में चीन को पीछे छोड़ना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *