November 14, 2025

News Critic

Latest News In Hindi

बसपा नेता आकाश आनंद ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा सपा के पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं

बसपा नेता आकाश आनंद ने लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ के साथ हुयी बातचीत में खुल कर बात की। उन्होंने कहा हम जनता के मुद्दों को उठा रहे हैं। आकाश आनंद ने सपा और कांग्रेस की प्रत्याशियों की लिस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा ;लगता है जैसे कि वह बीजेपी की बी टीम है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है। वह जिन मुद्दों को गिना रहे हैं उनका ब्लू प्रिंट किसने दिया। उन्होंने आगे कहा अखिलेश यादव ने खुद क्या किया? उनका कंट्रीब्यूशन कितना है। आकाश ने कहा हमारी टक्कर बीजेपी के साथ है। हम बीजेपी की बी टीम नहीं हैं।

मायावती को पीएम बनते देखना सपना है

आकाश ने बसपा सुप्रीमो मायावती का जिक्र करते हुए कहा कि बहन जी को पीएम बनते देखना उनका सपना है। उन्होंने आगे कहा कि पूरा समाज बहन जी को पीएम बनते देखना चाहता है। हमारा पूरा समाज इस सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहा है। बहन जी (मायावती) ने अपने समाज के लिए काम करके दिखाया है।

आकाश ने कहा हम किसी दल से नहीं मुद्दों को लेकर समाज में खड़े हैं। रोजगार का मुद्दा तो हर सरकार में रहा है। इंडिया अलायंस में बसपा के न आने पर आकाश आनंद ने कहा कि यह इंडिया नहीं इंडी अलायंस है। उसे इंडिया अलायंस क्यों कहेंगे? कांग्रेस का यूपी में कितना फीसदी वोट है? जब देश के सबसे बड़े प्रदेश में आपका बुरा हाल है तो आप इंडिया अलायंस क्यों कहेंगे। बहन जी ने पहले ही तय कर दिया था कि हम किसी के साथ नहीं जाएंगे। परिणाम आने के बाद जिसका हमें इस्तेमाल करना पड़े, करेंगे और सत्ता की चाभी लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *