पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुयी हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर बोला हमला
हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह हिंसा तुष्टिकरण की राजनीती का परिणाम है और इससे सनातन आस्था को चोट पहुँचाने का प्रयास किया गया है।
ममता सरकार पर लगाया आरोप
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में राम नवमी के जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हुए, जबकि पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार के तहत इन जुलूसों पर हमले हुए। जो सनातन आस्था को आहत करने का प्रयास है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की नीतियों के कारण बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है और वोट बैंक की राजनीति की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि मुर्शिदाबाद और बांग्लादेश की घटनाओं पर विपक्ष की चुप्पी ने उन्हें चौराहे पर नंगा कर दिया है। जिन लोगों ने योजनाओं में घोटाले कर लंदन में होटल बनवाए, वही जातिवाद, माफियावाद और भ्रष्टाचार से प्रदेश को गर्त में ले गए।
विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में हर जिले में माफिया पूरी व्यवस्था को नियंत्रित करते थे, लेकिन आज वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया नहीं, वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की अवधारणा साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद की जो स्थिति है, वही कभी यूपी के मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ और बरेली जैसे शहरों की थी। आज प्रदेश में त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षा के साथ मनाए जा रहे हैं।
हिन्दी अखबार अमर उजाला के एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने विपक्ष पर इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे शिवाजी, महाराणा प्रताप को अपमानित करते हैं और जिन्ना व औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पंचप्रण का एक संकल्प राष्ट्रनायकों का सम्मान भी है, जिससे देश को नई दिशा मिलेगी।
