कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया दावा इंडिया गठबंधन को मिल रहा है पूर्ण बहुमत, कहा रिपीट होने जा रहा है 2004
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में तीन चरणों के मतदान के बाद मै कह सकता हूँ कि इंडिया गठबंधन को लोकसभा में पूर्ण बहुमत मिल रहा है। 2024 में फिर से 2004 रिपीट होने जा रहा है। जयराम रमेश ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद ही यह साफ हो गया था कि दक्षिण में बीजेपी साफ और उत्तर में हाफ होने वाली है। तीन चरण के चुनाव ख़त्म होने के बाद हम दावे से कह सकते हैं 2004 में हमने जो देखा था वही 2024 में दोहराया जाने वाला है। इंडिया गठबन्धन को स्पष्ट और ठोस बहुमत मिलने जा रहा है।
नोट बंदी पर बोले जयराम
एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में जयराम रमेश ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोट बंदी की थी। वह नोट बंदी क्यों की गयी थी? जिससे देश में काले धन पर रोक लगायी जा सके। आज वही प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि उनके दो करीबी बिज़नेस फ्रेंड कांग्रेस को काला धन दे रहे हैं। अब ईडी और सीबीआई क्या कर रही है? प्रधानमंत्री राज्य के मुख्यमंत्री को जेल में डाल रहे हैं। बिजनेसमैन को कांग्रेस पार्टी को कालाधन देने के लिए कह रहे हैं। इसपर ईडी एक्शन क्यों नहीं ले रही है।
जयराम रमेश ने आगे कहा कि इस सब को देखकर लगता है कि 2016 में हुयी नोट बंदी पूरी तरह डिजास्टर थी। उद्योगपतियों के पास अब भी पार्टियों को देने के लिए काला धन है। इसलिए यह कहना सही होगा कि पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीतियों से अडानी और अम्बानी को ही सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। आखिर कहां से आ रहा है ये कालाधन? नीजीकरण से मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत नर्वस हैं और यही कारण है कि वह अपने करीबी दोस्तों पर हमला कर रहे हैं।
