कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा पीएम मोदी देश के लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम या तो बगैर सोचे-समझे बोलते हैं या वो जानबुझकर देश में नफरत फैलाते हैं। ऐसे में मुझे ताज्जुब होता है कि देश का पीएम इस तरह से कैसे बोल सकता है? राशिद अल्वी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी देश के लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं इसके अलावा कुछ नहीं करते।
दरअसल राशिद अल्वी का ये वयान पीएम मोदी की बांसवाड़ा की रैली को सम्बोधित करते हुए मुसलमानों पर की गयी टिपण्णी पर आया है। इस रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि जब पहले कांग्रेस की सरकार थी तब इन्होने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये है कि ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बांटेंगे- जिनके ज़्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे, घुसपैठियों को बांटेंगे। क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? आपको मंज़ूर है ये?
पीएम मोदी ने रैली में कहा था कि यह मै नहीं कांग्रेस का घोषणा पत्र कह रहा है। वो मां-बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। पीएम मोदी ने कहा कि भाइयों बहनों ये अर्बन नक्सल की सोच है, मेरी मां-बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे, ये यहां तक जाएंगे।
कांग्रेस ने की इस भाषण की आलोचना
कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी के इस भाषण की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस ने कहा है कि पीएम मोदी नफरत का बीज बो रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “लोकसभा के पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि वह घबरा कर अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं।”
