आईपीएल में आज सीएसके लेगी लखनऊ से अपनी हार का बदला, जानें सीएसके की प्लेइंग इलेवन
आज आईपीएल 2024 में बेहद ही रोमांचित मुकबला देखने को मिल सकता है। आज का मुकाबला केएल राहुल की लखनऊ सुपर जॉइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी सीजन में लखनऊ ने अपने घर पर चेन्नई को बुरी तरह हराया था। ऐसे में चेपॉक में चेन्नई हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
एमए चिदंबरम स्टेडियम का मैदान स्पिनर्स के लिए काफी मददगार रहता है। चेन्नई जब भी इस मैदान में खेलती है तो उसे हराना लगभग न मुमकिन हो जाता है। धोनी हमेशा यहाँ पर तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरते थे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आज गायकवाड़ क्या फैसला लेते हैं।
लखनऊ के खिलाफ आज चेन्नई की रणनीति की बात करें तो रचित रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड़ आज पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पिछले कुछ मैचों से अजिंक्य रहाणे ओपनिंग कर रहे थे। लेकिन यह फैसला उम्मीद पर खरा नहीं उतरा था। आज फिर से अजिंक्य रहाणे नंबर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं।
इसके अलावा एक बड़ा बदलाव यह भी हो सकता है कि महेश तीक्षणा अंतिम ग्यारह में वापसी कर सकते हैं। चेन्नई ने चेपॉक में जब कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था तो महेश तीक्षणा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। आज फिर वह स्पिन विभाग को लीड कर सकते हैं। हालांकि, तीक्षणा तो अगर मौका मिलता है तो फिर मोईन अली को बेंच पर बैठना पड़ेगा। वहीं तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना आज इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
सीएसके की प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।
