November 14, 2025

News Critic

Latest News In Hindi

गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के पाली में की जनसभा, कहा जैसे कपड़ा खरीदते समय ध्यान से देखते हो, ऐसे ही पीएम चुनते समय प्रत्याशी को देखना

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर मतदान हो चुका है। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है। इसके लिए चुनावी मैदान में दंगल सज चूका है। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार 19 अप्रैल को पाली लोकसभा सीट के भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, “पाली टेक्सटाइल के लिए देश-दुनिया में मशहूर है। आप और हम बाजार में जब कपड़ा लेने जाते हैं, तो कपड़े को ढंग से देखते हैं। ऐसे ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए भी प्रत्याशी को देखकर वोट डालना है। एक तरफ 23 साल से बिना छुट्टी लिए भारत माता की सेवा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वहीं दूसरी तरफ हर तीन महीने में थाईलैंड वेकेशन पर जाने वाले राहुल बाबा हैं।”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में आपने 303 सीटें दी थी। इसबार पीएम मोदी ने 400 पार की बात कही है। अमित शाह ने कहा भोपालगढ़ सहित पूरे देश के सामने दो ऑपशन हैं। एक तरफ तो 55 साल और चार पीडियों से राज करने वाला गाँधी परिवार है और दूसरी ओर करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। एक ओर 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाली कांग्रेस है और दूसरी ओर 23 साल   में एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगाने वाले नरेंद्र मोदी हैं। “एक ओर गरीबी हटाओ का नारा देकर सत्ता भोगने वाले राहुल बाबा एंड कंपनी है। दूसरी ओर 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने वाले पीएम नरेंद्र मोदी हैं। एक ओर आतंकवाद और नक्सलवाद को चरम सीमा पर पहुंचने वाली कांग्रेस पार्टी है। दूसरी तरफ आतंकवाद को खत्म करने वाले नरेंद्र मोदी हैं। देश की जनता ने बहुत अच्छे तरीके से तय किया है कि इस बार कोई गलती नहीं करनी है।”

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे एयरपोर्ट पर बताया गया कि गर्मी का ग्राफ बहुत ऊपर जा रहा है, तो मैंने एयरपोर्ट ऑफिसर को कहा कि जितना गर्मी का ग्राफ ऊपर जाएगा उतना ही बीजेपी की सीटों का ग्राफ भी बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *