November 14, 2025

News Critic

Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़ के कांकेर में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा, कांग्रेस पर किया सियासी वार

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। इसके लिए सभी राजनैतिक दल चुनाव के प्रचार में लग गए है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक जनसभा की। कांकेर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर सियासी वार किया। उन्होंने कहा, “अभी-अभी कांग्रेस पार्टी को मिर्ची लगी है, क्योंकि पीएम मोदी ने उनके घोषणापत्र में से सबकी संपत्ति का सर्वे करने वाली बात कही है।”

अमित शाह ने कहा कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सभी की संपत्ति का सर्वे कराने की बात कही है। देशभर के मठ, मंदिर और सभी की संपत्ति पर कांग्रेस की नजर है।  ये पैसा कहां जाने वाला है? इसके लिए मनमोहन सिंह का वो बयान याद करो, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी, दलित का नहीं…’

कांग्रेस पर बोला हमला

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब हमने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटायी थी। तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ का जम्मू कश्मीर से क्या लेना देना। खरगे जी आपकी और राहुल गाँधी की सोच जो भी हो लेकिन छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा जम्मू कश्मीर के लिए जान दे सकता है।

अमित शाह ने आगे कहा पीएम मोदी ने देश से आतंकवाद को समाप्त किया और नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है। छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल कांग्रेस के भूपेश बघेल जी की सरकार रही थी, उस समय नक्सलवाद पर कोई कारवाही नहीं होती थी। आप सब ने हम पर कृपा की और विष्णुदेव जी को मुख्यमंत्री बनाया। पिछले 4 महीने में ही 90 से ज्यादा नक्सलवादियों को समाप्त किया है। इसके अलावा 123 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 250 लोगों ने सरेंडर किया है।

पिछले 10 वर्षों में किया बड़ा परिवर्तन

गृहमंत्री अमित शाह में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया है। मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके पास पिछले 10 सालों का ट्रैक रिकॉर्ड है और आने वाले 25 सालों का एजेंडा भी है। पीएम मोदी ने देश के 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया है। अब आगे के लिए मोदी जी की गारंटी है कि 70 वर्ष से अधिक के आयु वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *