बिहार में चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक, मृत्युंजय तिवारी ने बैठक से पहले किया बड़ा दावा
बिहार में आज विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक हो रही है। दरअसल बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बैठक शुरू होने से पहले आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा है कि एनडीए के बहुत से दल विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल होंगे। जिससे महागठबंधन का कुनबा बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में बहुत से दल ऐसे हैं जिन्हें एनडीए में सम्मान नहीं मिल रहा है, इसलिए वे महागठबंधन में शामिल होना चाहते हैं। मृत्युंजय तिवारी के इस दावे के बाद बिहार की सियासत में हलचल शुरू हो गयी है।
बिहार में इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी–मृत्युंजय तिवारी
आरजेडी नेता मृत्युंजय तीवारी ने कहा है कि बिहार की जनता ने ठाना है इस बार तेजस्वी की सरकार बनानी है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव महागठबंधन का मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। इस पर कोई तकरार नहीं है।
इसके बाद आरजेडी नेता ने कहा कि सीटों के विभाजन और चुनावी रणनीति पर आज की बैठक में चर्चा होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं। जब सीटों का विभाजन होगा तो हम सहयोगी दलों की उनकी सीटों पर मदद करेंगे।
लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि मृत्युंजय तिवारी महागठबंधन के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा होने का दावा कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बैठक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा होगी ? क्या ऐसे में जारी मतभेद पर विराम लगेगा?
बैठक में शामिल दल
पटना में हो रही महागठबंधन की बैठक में आरजेडी, कांग्रेस सीपीआईएमएल, सीपीएम, सीपीआई और वीआईपी के नेता मौजूद हैं। तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, दीपांकर भट्टाचार्य समेत महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेता इस बैठक में मौजूद हैं। बैठक में सीट शेयरिंग, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने, को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने, चुनावी रणनीति, साझा चुनाव प्रचार अभियान इत्यादि पर चर्चा होगी।
