भारतीयों पर सैम पित्रोदा द्वारा दिए गए वयान पर पीएम मोदी ने राहुल गाँधी को घेरा
सैम पित्रोदा द्वारा भारतीयों पर की गयी नक्सली टिपण्णी से राजनितिक गलियारों में हंगामा मच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा द्वारा की गयी टिपण्णी का जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी आज वारंगल में एक रैली को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी और कांग्रेस पर अपनी नाराजगी जतायी। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा, “अमेरिका में ‘शहजादे’ के अंकल रहते हैं, वो चमड़ी का रंग देख रहे है। शहजादे आपको गाली के लिए जवाब देना होगा। मेरे देशवासी इस अपमान को सहन नही करेंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “शहजादे के फिलॉस्फर ने गाली दी है, मुझे गुस्सा आ रहा है। मैं गाली सहन नहीं करूंगा। चमड़ी का रंग कुछ नहीं होता है, हमलोग तो श्रीकृष्ण को मानने वाले लोग हैं।”
सैम पित्रोदा का भारतीयों को लेकर दिया गया वयान
सैम पित्रोदा ने भारतीयों के लिए कहा, “उत्तर भारत के लोग तो सफेद गोरे जैसे नजर आते हैं, जबकि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं। दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकी जैसे और पश्चिम भारत के लोग अरब के लोगों जैसे दिखते हैं। भारत जैसे विविधता वाले देश में फिर भी सभी एक साथ रहते हैं।”
पित्रोदा के वयान पर बीजेपी का हमला
सैम पित्रोदा के द्वारा भारतीयों पर की गयी नक्सली टिप्पणी पर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गयी। बीजेपी का कहना है कि शब्द भले ही पित्रोदा के हैं लेकिन सोच राहुल गाँधी की है। दरअसल पित्रोदा अपने इस वयान से पहले भी भारतीय राजनीती का पारा हाई कर चुके हैं। उस समय उन्होंने कहा था कि अमेरिका की तरह भारत में भी विरासत कर लगना चाहिए। उस समय कांग्रेस ने पित्रोदा के इस वयान से किनारा कर लिया था।
