November 13, 2025

News Critic

Latest News In Hindi

एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने मंगलसूत्र विवाद पर कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान पूर्ण हो चुका है और पार्टियों ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभाएं शुरू करदी हैं। तीसरे चरण के चुनाव के लिए पार्टियों के नेताओं की जुबानी जंग और भी तेज हो गयी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में एक सभा को सम्बोधित करने पहुंचे। जहाँ उन्होंने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी पर जमकर निशाना साधा। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की आत्मा आंसू बहा रही होगी कि उनकी पोती शादीशुदा होने के बाद भी मंगलसूत्र नहीं पहनतीं।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी परंपरा के अनुसार बेटी की शादी होते ही वह अपने नाम के आगे ससुराल का सरनेम जोड़ लेती है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कैसे गांधी हैं? ये सब नकली गांधीवादी हैं। वे सिर्फ गांधी के नाम पर वोट बटोरना चाहते हैं, लेकिन जनता सब हिसाब चुकता करेगी।”

प्रियंका गाँधी भी दे चुकी हैं मंगलसूत्र पर वयान

इससे पहले प्रियंका गाँधी ने गुजरात के वडसाल के धरमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थन में शनिवार को एक सभा को सम्बोधित किया था। उस सभा में प्रियंका गाँधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। इस सभा में प्रियंका गाँधी ने पीएम को अंकल तक कहा था। इसी के साथ प्रियंका गाँधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी अपने पद की गंभीरता को आधार बना कर आपसे बकवास बातें कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि हर जगह एक अंकल जी ऐसे होते है जो दरबार लगाकर सबको ज्ञान देते है। ऐसे ही अंकल जी किसी दिन कहने लगे कि कांग्रेस आएगी तो आपके गहने मंगलसूत्र चूराकर किसी और दे देगी।

1 thought on “एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने मंगलसूत्र विवाद पर कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी पर साधा निशाना

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *