कांग्रेस रायबरेली और अमेठी की सीट से किसको बनाएगी उम्मीदवार, नहीं हुआ है अभी तक उम्मीदवार का एलान
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली और अमेठी से अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। पहले रायबरेली की सीट से सोनिया गाँधी चुनाव लड़ा कराती थी। लेकिन सोनिया गाँधी अब राज्यसभा में चली गयी हैं और उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। इसी तरह अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गाँधी चुनाव लड़ते रहे हैं। लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी को यहाँ से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले चुनाव में राहुल गाँधी वायनाड सीट से जीत कर लोकसभा पहुंचे थे। इस बार भी उन्होंने वायनाड से ही अपना नामांकन भरा है।
कांग्रेस ने आज एक मई को रायबरेली में एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक को सोनिया गाँधी के करीबी मानें जाने वाले केएल शर्मा कर रहे हैं। इस बैठक में कई स्थानीय नेता भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में फैसला लिया जा सकता है कि रायबरेली और अमेठी से किसे उम्मीदवार बनाया जाये।
राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी लड़ सकते हैं चुनाव
राजनैतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि अमेठी से राहुल गाँधी एक बार फिर से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीँ रायबरेली से प्रियंका गाँधी के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों से है। यदि ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा कि प्रियंका गाँधी कहीं से चुनाव लड़ रही है। राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के नामों को लेकर किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुयी है। फ़िलहाल तो बैठकों का दौर जारी है। जल्द ही कोई फैसला सामने आएगा।
कांग्रेस की तरफ जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इसकी अध्यक्षता रायबरेली कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी करेंगे। इस बैठक में रायबरेली सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
