सपा नेता रामजी लाल सुमन को आगरा में पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को आज 2 मई 2025 को आगरा में पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। वे अलीगढ में एक दलित युवक से मारपीट के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें घर से बाहर निकलने से रोक दिया। इससे नाराज होकर सुमन अपने समर्थकों के साथ घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
भाजपा पर लगाया आरोप
रामजी लाल सुमन ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार दलितों पर अत्याचार कर रही है। जो दलितों पर लगातार बढ़ रहे अत्याचारों को दर्शा रही है। उनकी सुरक्षा के नाम पर उन्हें नजरबन्द किया जा रहा है, जबकि असामाजिक तत्व खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप हमारी सुरक्षा न करें, भगवान भरोसे छोड़ दें।
सुमन ने आगे कहा कि पुलिस या तो हमे अलीगढ़ पीड़ित परिवार से मिलने जाने दे या पीड़ित परिवार को हमसे घर लाकर मिलाए ताकि हम राष्ट्रीय अध्यक्ष से पीड़ित परिवार की मुलाकात करा सके।
इससे पहले मार्च 2025 में रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। यह हमला सुमन द्वारा राजपूत शासक राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया था। हमले में घर की खिड़कियां तोड़ी गईं और बाहर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुँचाया गया। इस घटना के बाद दो एफआईआर दर्ज की गई थीं। पहली एफआईआर सुमन के बेटे रंजीत सुमन द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमे हत्या के प्रयास, दंगा और संपत्ति को नुकसान पहुँचाने जैसे आरोप शामिल थे। दूसरी एफआईआर एक पुलिसकर्मी द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमें करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी और पुलिस आदेशों की अवहेलना के आरोप लगाए गए।
