आईपीएल में विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोडा
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाये। विराट कोहली ने अपनी इसी पारी में बंगलौर के ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को भी तोडा।
दरअसल विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मुकाबले में एबी डिविलियर्स के छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली ने आईपीएल में 254 छक्के लगा दिए हैं। एबी डिविलियर्स ने अपने करियर में 251 छक्के लगाए थे। विराट कोहली एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को पछाड़कर अब इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए हैं। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 275 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। इस लिस्ट में पहले पायदान पर क्रिस गेल हैं। क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में 357 छक्के लगाए।
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाडी
- क्रिस गेल – 357 छक्के
- रोहित शर्मा – 275 छक्के
- विराट कोहली – 254 छक्के
- एबी डिविलियर्स – 251 छक्के
- महेंद्र सिंह धोनी – 247 छक्के
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी
विराट कोहली ने इस आईपीएल के सीजन में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोहली यह आकड़ा छूने वाले पहले खिलाडी बन गए हैं। कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाकर लगातार ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाये हुए हैं। कोहली ने ये रन 10 मैचों की 10 पारियों में बैटिंग करते हुए 71.43 के औसत और 147.49 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं।
