विरासत टैक्स को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला, कहा बदल दिया था कानून
आज गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने विरासत कानून को ख़त्म कर दिया था। क्योंकि वे अपनी विरासत में मिली संपत्ति को सरकार के साथ साझा नहीं करना चाहते थे। अब कांग्रेस फिर से उस टैक्स को लगाना चाहती है। पीएम ने आगे कहा विरासत टैक्स को लेकर देश के सामने एक बड़ा और आंखे खोल देने वाला तथ्य सामने आया है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की मृत्यु हुयी तो उनकी संपत्ति उनके बच्चों को मिलने वाली थी। लेकिन उस समय एक नियम था कि बच्चों को संपत्ति मिलने से पहले सरकार उस संपत्ति का एक हिस्सा ले लेती थी। ये कानून भी पहले कांग्रेस ने ही बनाया था।
बाद में कानून बदल दिया
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इंदिरा गाँधी की संपत्ति को बचाने के लिए उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने 1985 में उस कानून को ख़त्म कर दिया था। ताकि उनकी संपत्ति का हिस्सा सरकार के पास न जाये। पीएम मोदी ने कहा कि जब खुद पर बात आई तो तत्कालीन पीएम राजीव गांधी ने साल 1985 में विरासत कानून को खत्म कर दिया था। अब अपना काम निपट गया तो कांग्रेस फिर से टैक्स लगाना चाहती है। पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति और कीमती सामान का एक्स-रे कराकर उनके आभूषण और छोटी बचत को जब्त करना चाहती है।
राहुल गाँधी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजकल कांग्रेस के शहजादे इतने चिंतित हैं कि आये दिन उनको मोदी का अपमान करने में मजा आता है। मोदी को भला बुरा कहने में उनको मजा आ रहा है। मैं देख रहा हूँ कि सोशल मीडिया और टीवी पर लोग चिंता जताते हैं कि यह भाषा अच्छी नहीं है। लोग दुखी हो जाते हैं कि मोदी जी को ऐसा क्यों बोला। मेरी सबसे विनती है कि कृपा करके आप दुखी मत हों, आप गुस्सा मत कीजिए। आपको पता है कि ये नामदार हैं, हम तो कामदार हैं और नामदार तो कामदार के साथ सदियों से ऐसे ही गाली-गलौज करते हुए आए हैं। मैं तो आपमें से आता हूं, गरीबी से निकला हूं, अगर 5-50 गालियां पड़ जाएंगी तो पड़ जाएंगी। आप गुस्सा मत कीजिए।
