November 13, 2025

News Critic

Latest News In Hindi

झारखण्ड में पीएम मोदी ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा पाकिस्तान में नेता दुआ कर रहे हैं कि कांग्रेस के शहजादे पीएम बने

झारखंड के पलामू में प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा पाकिस्तान भारत सरकार के द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से हिल चूका है। वहां के नेता दुआ कर रहे हैं कि कांग्रेस के शहजादे प्रधानमंत्री बन जाएँ।

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि पूर्व की कांग्रेस की सरकार आतंकवाद के मुद्दे से निपटने में कमजोर थी। पहले की सरकार शांति की उम्मीद में पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी और उसके बदले में पड़ोसी मुल्क ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को भेजता था। पीएम ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में एक वोट की ताकत से देश ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रति अपने दृष्टिकोण में बदलाव देखा है।

पहले की सरकारें लव लेटर भेजती थीपीएम

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर बोलते हुए कहा, “पहले आतंकवादी खुलेआम निर्दोषों की हत्या करते थे और सरकारें पाकिस्तान को लव लेटर लिखती थीं, लेकिन पाकिस्तान ने इन चिट्ठियों के जवाब में और आतंकवादी भेज दिए। मगर आपके एक वोट की ताकत से मैंने कहा, बहुत हो गया। आज का नया भारत डोजियर नहीं देता।  यह नया भारत है, जो घर में घुस के मरता है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “एक समय था जब झारखंड और बिहार से हमारे देश की रक्षा के लिए जाने वाले लोग सीमाओं पर देश के लिए मर मिटते थे। ऐसा हर महीने देखने को मिलता था। कांग्रेस की डरपोक सरकारें पूरी दुनिया में इसका रोना रोती थीं।”

राहुल गाँधी पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट स्ट्राइक ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया। अब पाकिस्तान पूरी दुनिया में रो रहा है और चिल्ला रहा है ‘बचाओ-बचाओ’। पाकिस्तान में नेता दुआ कर रहे हैं कि कांग्रेस का शहजादा पीएम बनें, लेकिन सशक्त भारत अब सिर्फ मजबूत सरकार चाहता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *