November 14, 2025

News Critic

Latest News In Hindi

छिंदवाड़ा के महापौर का 18 दिन बाद यू टर्न, छिंदवाड़ा की जनता से नकुल कमलनाथ को वोट देने की अपील की

मध्यप्रदेश की बहुचर्चित लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में राजनितिक उठापटक का माहौल लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दिन तक जारी है। इस बार छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके ने फिर से चौंका दिया है। विक्रम अहांके राजनीती में यु टर्न लेकर फिर से कांग्रेस में वापिस आ गए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कमलनाथ और नकुलनाथ की तारीफ की और छिंदवाड़ा की जनता से नकुलनाथ को वोट देने की अपील की है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने विक्रम अहांके के वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “छिंदवाड़ा में बीजेपी को लगा करारा झटका। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये महापौर विक्रम अहांके फिर से नकुलनाथ और कमलनाथ के साथ आ गए हैं। महापौर विक्रम अहांके ने वीडियो शेयर कर छिंदवाड़ा की जनता से नकुल कमलनाथ को वोट देने की अपील की है। जय कांग्रेस, जय छिंदवाड़ा।”

आपको बता दें कि अभी 18 दिन पहले 1 अप्रैल को विक्रम अहांके कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विक्रम अहांके को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई थी।

पता हो कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के पास 28 सीटें हैं जबकि इकलौती छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का कब्जा बरकरार है। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ फिर से कांग्रेस के टिकट पर सांसद पद के उम्मीदवार हैं। जबकि बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को उतारा है।

बीजेपी ने मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को कमलनाथ से छीनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। चुनावी सरगर्मी के माहौल के बीच खास रणनीति के तहत छिंदवाड़ा के असंतुष्ट और प्रभावशाली नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को बीजेपी में लाया गया ताकि छिंदवाड़ा की जमीन कमजोर पड़ जाए। हालांकि, 4 जून को घोषित होने वाले नतीजों में पता चलेगा कि किसका पलड़ा छिंदवाड़ा में भारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *