पीएम मोदी ने की टेस्ला के मालिक एलन मस्क से फ़ोन पर बात, एक्स पर दी जानकारी
आज 18 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क से फ़ोन पर बात की। पीएम मोदी और मस्क के बीच भारत और अमेरिका के बीच तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्रों में मिलकर काम करने की इच्छा को लेकर बातचीत हुयी। इस साल के शुरुआत में वाशिंगटन में हुई मुलाकात को याद करते हुए कई मुद्दों पर बात की। बातचीत में भारत के तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी सेक्टर और एलन मस्क की कंपनियों के बीच बढ़ते सहयोग पर भी खास ध्यान दिया गया।
सोशल मीडिया पर पीएम ने दी बातचीत की जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर बातचीत की जानकारी देते हुए लिखा, “मैंने एलन मस्क से बात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इनमें वो विषय भी शामिल थे, जिन पर हमने इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में मुलाकात के दौरान बात की थी। हमने तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने की बड़ी संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”
अमेरिका दौरे के समय हुयी थी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में जब अमेरिका के दौरे पर गए थे तब उस समय पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात हुई थी। उस दो दिन की यात्रा के दौरान दोनों ने इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने की संभावनाओं पर अच्छी बातचीत हुई थी।
इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने एलन मस्क के परिवार से भी मुलाकात की थी। उस समय पीएम मोदी ने एलन मस्क के तीनों बच्चों को भारतीय साहित्य की कुछ खास किताबें तोहफे में दी थीं। इनमें रवींद्रनाथ टैगोर की “द क्रेसेंट मून”, आर.के. नारायण की “द ग्रेट आर.के. नारायण कलेक्शन” और पंडित विष्णु शर्मा की “पंचतंत्र” शामिल थीं।
