November 14, 2025

News Critic

Latest News In Hindi

अखिलेश यादव ने पोस्ट कर बीजेपी से पूछे 109 सवाल, शीर्षक दिया “भाजपा की झूठी सरकार, जनता के सच्चे सवाल

लोकसभा 2024 के चुनाव का दौर चल रहा है। दो चरणों के चुनाव पूरे हो चुके हैं और तीसरे चरण का चुनाव होने वाला है। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होने वाला है। चुनाव के इस माहौल में सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगी हुयी हैं। सभी पार्टियां एक दूसरे से सवाल पूछती दिख रही हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष बीजेपी पर आरोप लगाते ही रहते हैं। तीसरे चरण के मतदान से पहले सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट की है। जिसमे उन्होंने बीजेपी से 109 सवाल पूछे हैं। अखिलेश यादव ने इन सवालों को “भाजपा की झूठी सरकार, जनता के सच्चे सवाल” शीर्षक दिया है। इस सवालों में अखिलेश यादव ने बहुत सी बातों का जिक्र किया है।

कोरोना वैक्सीन और किसानों को लेकर लिए सवाल

अखिलेश यादव ने इन 109 सवालों में किसानो को लेकर और कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सवाल उठाये हैं। बीजेपी ने बिना जांच-परीक्षण के कोराना का जानलेवा टीका जनता को क्यों लगावाया। वहीं पार्टी ने कोरोना वैक्सीन बनानेवाली कंपनी से करोड़ों रुपये खाकर जनता के जीवन को जोखिम में क्यों डाला। मानकों पर बिना खरा उतरे अपने समर्थकों की दवाई व अन्य उत्पादों को बिकने क्यों दिया।

बीजेपी ने किसानों पर लाठियां क्यों चलबाई। बीजेपी ने किसानों के रास्ते में कांटे क्यों बिछाये। किसानों से समयबद्ध भुगतान के झूठे वादे क्यों किये। किसानो के खाद के बोरी से चोरी क्यो करी।  किसानों को एमएसपी पर झूठ क्यों बोला गया। किसानों को जान से मारने की धमकी देने और फिर सच में मारने वालों को अपने साथ क्यों रखा। जब आप अमीरों का लाखों करोड़ों का कर्ज माफ किया है तो किसानों-कारोबारियों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया।

नारी की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले कर्नाटक कांड के पूर्व ज्ञात अपराधी को साथी क्यों बनाया। बीजेपी ने बलात्कारियों को क्यों छोड़ा और माला पहनाकर उनका सम्मान किया। बीजेपी ने मणिपुर जैसे नारी के अभूतपूर्व अपमान पर अपना मौन और मुख्यमंत्री को बनाए क्यों रखा। हाथरस में दलित बेटी के बलात्कार व मृत्यु के बाद भी अंतिम संस्कार का हक क्यों छीना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *