November 14, 2025

News Critic

Latest News In Hindi

एमपी के रतलाम से राहुल गाँधी ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा बीजेपी चुनाव जीतती है तो संविधान बदल देगी

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने एमपी के रतलाम से बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो संविधान को बदल देगी। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ तौर पर कहा है कि अगर वो चुनाव जीतते हैं तो वह संविधान को बदल देंगे। इसीलिए उन्होंने 400 पार का नारा दिया है। राहुल गाँधी ने दावा किया कि इस बार बीजेपी-एनडीए को 150 सीटें भी नहीं मिलेंगी। राहुल ने कहा कि यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ- नरेंद्र मोदी और आरएसएस है, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है, जो संविधान को बचाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग संविधान खत्म कर गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों से आरक्षण छीनना चाहते हैं। लेकिन हम आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देंगे, हम आरक्षण पर लगी 50 फीसदी की लिमिट भी हटाने जा रहे हैं।

संविधान को लेकर पीएम पर साधा निशाना

राहुल गाँधी ने जनसभा में अपने हाथ में संविधान को लेकर कहा कि पीएम मोदी इसे हटाना चाहते हैं और सिर्फ शासन करना चाहते हैं। वो आपके सारे अधिकार छीन लेना चाहते हैं। हम उनके इस मकसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों को जो भी अधिकार मिलते हैं, वे इसी (संविधान) की देन हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने साफ तौर पर कहा है कि अगर वे सत्ता  हैं तो इस किताब को किनारे रख देंगे। इसीलिए उन्होंने 400 पार का नारा दिया है। लेकिन उन्हें 150 सीटें भी नहीं मिलाने वाली हैं। बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि वह आरक्षण छीन लेंगे, लेकिन हम आरक्षण को 50 फीसदी से भी बड़ा देंगे। हम कोर्ट द्वारा लागू 50 फीसदी की सीमा को भी हटाएंगे। दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को जितना आरक्षण चाहिए, हम देंगे।

राहुल गाँधी ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा,  “मीडिया वाले अंबानी जी के यहां की शादी दिखा देंगे, बॉलीवुड की खबरें चला देंगे, लेकिन आदिवासी समाज के साथ हो रहे अत्याचारों की बात नहीं करेंगे, क्योंकि मीडिया और देश की 200 बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में कोई भी दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग का नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *